करेडा। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सी पी गोस्वामी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेडा का औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतरीन उपचार व सुविधा के दिशा निर्देश दिए । इस दौरान अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का भी जायजा लिया जहां मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।चिकित्साधिकारी डा प्रभाकर अवताडे ने बताया कि शिविर में नि शुल्क मनोरोग, चर्म रोग, अस्थि,नाक ,कान,गले के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी। शिविर में आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का भी प्रावधान रहेगा ।