राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में सोमवार अल सुबह चला बारिश का दौर दिनभर रहा जिससे सूर्यदेव के दर्शन भी नही हुए। जहां मौसम विभाग द्वारा जारी दो दिन की बारिश की चेतावनी के बाद यह बरसात शुरू हुई हे, जिससे जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है। लेकिन सर्दी में भी इजाफा हुआ है। करेड़ा के अलावा शिवपुर, चिंताबा और किडिमाल बेमाली चावंडिया, निम्बेहडा जाटान सहित उप खंड क्षेत्र के गावों में भी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है।लगातार हो रही इस बरसात के कारण मौसम में भी ठंडक घुल गई है। लोगों ने ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, शॉल और अन्य गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते दिखाई दिए हैं। बारिश के बीच गर्म व्यंजनों की मांग भी बढ़ गई है, जिससे मौसम का रुख पूरी तरह से सर्दी की ओर मुड़ गया है। वहीं दिनभर बारिश के चलते बाजारों में सुनापन जैसा नजारा देखने को मिला ।


