करेड़ा:– झंडे की रस्म के साथ ही जश्ने सैलानी का आगाज । सर्वधर्मसमभाव, सांप्रदायिक सौहार्द स्थली सैलानी आश्रम करेड़ा में झंडे की रस्म के साथ पांच दिवसीय जश्न ए सैलानी का आगाज हुआ । सैलानी आश्रम के सज्जादानशीन गुलामाने सेलानी मोहम्मद सलीम बाबा ने बताया दादागुरु अब्दुल रहमान सैलानी एवं सदगुरू पीरोमुर्शिद मो• हनीफ रहमान मस्तान सैलानी सरकार का सालाना उर्स मुबारक उदयपुर से ठेकेदार नीतिन वर्मा , सुरेंद्र सिंह, रोडु माराज,फरीद भाई आसींद से अल्ताफ भई , भूरी बाई, ईकराम भाई के साथ आए जायरिनो ने झंडे के साथ मंगलवार शाम डाक बंगला से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए सैलानी आश्रम पहुंचकर झंडे की रस्म अदा होने के साथ ही जश्न ए सेलानी का आगाज हुआ । पांच दिवसीय उर्स 26 मार्च मंगलवार से 30 मार्च शनिवार को बाद संदल के समापन होगा । इस दौरान प्रतिदिन रात्रि में देश के कई खक्यातनाम कव्वालो एवं भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतिया दी जाएगी ।