करेड़ा।स्मार्ट हलचल|करेड़ा चारभुजा पदयात्री संघ की ओर से रविवार को गढबोर चारभुजा नाथ की पदयात्रा रवाना हुई।सभी पैदल यात्री सुबह बडा मंदिर में मंगलाचार के दर्शन कर चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ रवाना हुए इस दौरान पैदल जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया गया । इस दौरान गढबोर चारभुजा जाने वाले पद यात्रियों के लिए गंगापुर चौराहे पर जलपान की भी व्यवस्था की गई


