मोड़ का निंबाहेड़ा । दीपावली के अवसर पर आसींद सेक्टर के करजालिया गांव में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा पशुपालकों को दर अंतर राशि दीपावली बोनस वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी पशुपालकों को स्टील की बाल्टी सहित बोनस राशि एवं मिठाई वह माला साफा पहना कर स्वागत किया गया , करजालिया सरस डेयरी के व्यवस्थापक बालूराम गुर्जर ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज समाजसेवी उदयलाल खटीक, पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन , डालूराम शर्मा, हरदेव गुर्जर ,महादेव गुर्जर देवीलाल तेड़वा,देवकरण गुर्जर राकेश साहू, प्रकाश प्रजापति, पन्नालाल प्रजापति ,महेंद्र गुर्जर ,प्रभु लोहार ,राजू लाल नायक, कन्हैया लाल गुर्जर सहित कई लोगों की मौजूदगी में बोनस राशि वितरित की गई । पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन ने उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा डेयरी द्वारा पशुपालकों के हित में कहीं प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है । वहीं डेयरी द्वारा पशुपालकों के लिए बीमा राशि योजना ,छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का फायदा आम किसान को मिल रहा है । किसान खेती के साथ-साथ उन्नत नस्ल के पशु पालने से किसान की आमदनी में इजाफा हो रहा है । 5 वर्षों से करजालिया डेयरी में दुग्ध उत्पादन में प्रथम नंबर आने पर पशुपालक देवकरण गुर्जर का डेयरी द्वारा बोनस राशि वह माला पहनाकर स्वागत किया गया। वह अन्य पशुपालकों को भी स्टील बर्तन वह बोनस राशि वितरित की गई।


