मोड़ का निम्बाहेड़ा । धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर आसींद क्षेत्र के करजालिया ग्राम की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा पशुपालकों को 2023 -24 वित्तीय वर्ष के कुल 2 लाख 67 हजार राशि एवं दूध के केन वितरित किए । सरस डेयरी के व्यवस्थापक बालू राम गुर्जर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर प्रत्येक पशुपालकों को बोनस राशि के साथ-साथ दूध की कैन भी वितरित किए, इस वर्ष 2023 -24 के वित्तीय वर्ष में सभी पशुपालकों को राशि वितरित की, इस दौरान डेयरी के अधिकारियों ने सरस डेयरी में दूध सप्लाई करने के फायदे बताएं एवं सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जारी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस मौके पर पूर्व सरपंच हस्तीमल जैन , समाजसेवी सोराम गुर्जर, भाजपा नेता उगमलाल गुर्जर, डेयरी के व्यवस्थापक बालू राम गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, सरस डेयरी के सुपरवाइजर दिनेश वर्मा, डेरी के अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, रामेश्वर शर्मा, महादेव गुर्जर पन्नालाल प्रजापति, देवकरण गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे । 3 वर्षों में लगातार सबसे अधिक दूध उत्पादन में प्रथम रहे देवकरण गुर्जर को सबसे अधिक दर अंतर बोनस राशि वितरित की । सरस डेयरी की ओर से सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया गया एवं सभी पशुपालकों को मिठाई वितरित की ।