मोड़ का निंबाहेड़ा । हिंदू जागरण को नई दिशा व चेतना देने हेतु करजालिया मंडल के हिंदू सम्मेलन की क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सम्मेलन की तिथि माघ पूर्णिमा (संत रविदास जयंती) रविवार दिनांक एक फरवरी 2026 को तय की गई । मंडल में करजालिया दुल्हेपुरा, डोटा, उदलियास,चेना का खेड़ा बालापुरा व तुलछा का खेड़ा ग्राम के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रहा। बैठक में आयोजन समिति की रूपरेखा व समिति गठन कर दायित्व निर्धारण किया गया। संरक्षक मंडल में रामगोपाल शर्मा प्रेम नारायण सेन, सोराम गुर्जर हस्तीमल जैन,बालू राम शर्मा,सोहन लाल रैगर देवी लाल मेघवंशी करजालिया गोपाल लाल कुमावत दुल्हेपुरा उमराव सिंह भाटी उदलियास,हरदेव भील तुलछा का खेड़ा माधु गुर्जर नंद लाल बैरवा चेना का खेड़ा ईश्वर गुर्जर उद्लीयास के नाम तय किए गए।कार्यक्रम के अध्यक्ष हेतु भेरू लाल शर्मा उपाध्यक्ष हेतु उगम गुर्जर करजालिया, सोहन शर्मा, अनुसूया शर्मा डोटा बालू गुर्जर करजालिया भंवर कुमावत दुल्हेपुरा के नाम तय किए गये, संयोजक उदय राम उपाध्याय व विष्णु दत्त शर्मा सह संयोजक नारायण लाल कुमावत दुल्हेपुरा, सांवरिया शर्मा,कैलाश वैष्णव करजालिया, रामचंद्र शर्मा डोटा कोषाध्यक्ष हीरा लाल तुलछा का खेड़ा व प्रचार प्रमुख में देबी लाल शर्मा डोटा किशन रैगर दुल्हेपुरा,भेरू गुर्जर,सुरेश मेघवंशी,पन्ना लाल प्रजापत, रूप लाल बैरवा बालापुरा व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, शिव शर्मा गोविंद रैगर के नाम तय कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की समिति बना कर आयोजन को अंतिम रूप दिया गया व आयोजन समिति की पुनः वृहत बैठक रविवार को मंडल केंद्र करजालिया में रखी गई।


