गंगापुर – गुरुवार को विश्वकर्मा मिनरलस बाघपुरा मे कारखाना एवं बॉयलरस निरीक्षण विभाग द्वारा सुरक्षा प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। गंगापुर खनिज उधोग संघ अध्यक्ष शेषकरण शर्मा ने बताया की बाघपुरा स्थित कारखानो के व्यक्तियो को लाभान्वित करने हेतु मे चिकित्सा सुट परीक्षण कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, बचाव व उपचार का सफल आयोजन किया गया। शिविर मे 129 मरीजो की जांच, 49 एक्सरे, 43 बलगम की जांच की गई। मरीजों को दवाईया वितरण की गई। जिसमे वयस्क बी सी जी टीकाकरण 21 लोगों को लगया गया। परीक्षण कार्यक्रम कारखाना एवं बॉयलरस निरीक्षण विभाग भीलवाङा एवं गंगापुर खनिज उधोग संघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। सुरक्षा परिक्षण कार्यक्रम के दौरान गंगापुर खनिज उधोग संघ अध्यक्ष शर्मा द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र कुमार उप मुख्य निरीक्षक भीलवाड़ा, अरुण मौर्य एसिटेनट डायरेक्टर एस एम टी सी जयपुर, डाक्टर अनिता गुप्ता मेडिकल आफिसर जयपुर, अनिल कुमार निरीक्षक, डाक्टर चन्दन सिंह राठौर, अशोक कुमार सेन, एस टी एस प्रदीप कुमार दाधिच, पुनम चौधरी सहित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे। इस आयोजन मे सुरेश रूईया, कैलाश अग्रवाल, बलवीर सिंह सहित खनिज संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।