कर्मचारियों ने शिविर का किया बहिष्कार
करेडा ।
विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान सहकारी कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने राज्य मे सहकार सदस्यता अभियान शिविर का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। उक्त जानकारी देते हुए करेडा ब्लॉक संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल माली ने बताया कि चार सूत्री मांगों पर लिखित में सहमति का आदेश नहीं होने पर भभाणा शिविर का बहिष्कार करते हुए ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने जीएसएस के बाहर धरना दिया। इस दौरान प्रकाश माली, रामकुमार आचार्य, मुकेश जीनगर, समरथ सिंह चारण, विजेन्द्र पाल सिंह, पारस कुमावत, श्रवण सिंह, छीतर मल शर्मा सहित सहकारी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।


