भीलवाड़ा । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का 9 वा स्थापना दिवस धूमधाम से करणी सेना कार्यालय पर मनाया गया इस अवसर पर महाराणा प्रताप , मां करणी और सुखदेव सिंह गोगामेडी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बबलू सिंह ठूमिया, हेमेंद्र सिंह काछोला , भंवर सिंह बेवजा, महिपाल सिंह केलवाद , शिव सिंह आमेंसर, बबली कंवर शक्तावत , सत्यवीर सिंह सांकरिया , भेरू सिंह समोडी, राजेंद्र सिंह सोलंकी , गिरधारी सिंह तिलोली विजेंद्र सिंह अटाली आदि उपस्थित रहे ।