आसींद । रोहित सोनी
झूलते तार की चपेट में आने से कन्हैया लाल गुर्जर की मौत पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित वह एक पर इंक्वारी स्टैंड की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आपको बता दे कि कल दोपहर शंभूगढ़ थाने क्षेत्र के गुलखेड़ा गांव में खेतों से गुजर रही चंबल के पानी की 33 केवी लाइन के तार की चपेट में आने से 17 साल के कन्हैया लाल गुर्जर की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन आसींद मोर्चरी के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइस की लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इधर धीरे-धीरे मोर्चरी के बाहर गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीसरे दौर की लंबी वार्ता के बाद सहमति बनी। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने AEN गुलाब बलाई के इंक्वायरी स्टैंड के आदेश दे दिए हैं क्यों कि AEN गुलाब बलाई कोर्ट से स्टे लेकर बैठा है ऐसे में AEN पर इंक्वायरी स्टैंड और कमलेश वह महेंद्र को विभागीय अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित के आदेश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और डॉक्टर की मौजूदगी में मृतक कन्हैयालाल गुर्जर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।