Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा: खेतों से पानी की मोटरें चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6...

भीलवाड़ा: खेतों से पानी की मोटरें चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर चोर गिरफ्तार





भीलवाड़ा: खेतों से पानी की मोटरें चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की 6 मोटरें और घटना में प्रयुक्त टेम्पो किया जब्त, 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता

जिले की कारोई पुलिस ने किसानों के लिए सिरदर्द बनी मोटर चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने खेतों पर लगे कुओं से पानी की मोटरें और केबल चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी की 6 मोटरें, केबल और वारदात में इस्तेमाल एक टेम्पो भी बरामद किया गया है।

किसानों ने दर्ज कराई थी शिकायत

घटनाक्रम के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को दौलपुरा निवासी बबलू गुर्जर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि 4 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने उसके खेत और पड़ोसी भंवर लाल व कैलाश चंद्र के कुओं से पानी की मोटरें (उन्नति कंपनी) और केबल चोरी कर लीं। क्षेत्र में लगातार हो रही इन वारदातों से किसानों में भारी रोष था।

कैसे हुआ खुलासा: जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर कारोई थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने करीब 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, रूट चार्ट तैयार किया और पुरानी वारदातों में लिप्त बदमाशों से पूछताछ कर गिरोह को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने निम्नलिखित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

  • कैलाशचंद्र भील (28) निवासी गाडरीखेड़ा
  • सुरेश भील (23) निवासी सालरिया खेड़ा
  • पप्पू भील (22) निवासी दौलपुरा
  • राकेश उर्फ अंबालाल भील (21) निवासी गोवलिया
  • रतन लाल भील (19) निवासी सालरिया खेड़ा
  • उदयलाल भील (23) निवासी सालरिया खेड़ा

आदतन अपराधी हैं आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से कैलाशचंद्र, सुरेश, पप्पू और राकेश का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इनके खिलाफ पहले भी चोरी, मारपीट और खनिज अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

पुलिस टीम: इस कार्यवाही में थानाधिकारी महावीर प्रसाद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार (अनुसंधान अधिकारी), कांस्टेबल जितेंद्र, रामचंद्र और युवराज सिंह की विशेष भूमिका रही।


स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES