पानी की मोटर व केबल चोरी मामले में पहले आरोपी पकड़ा जा चुका था, अब साथी भी चढ़ा हत्थे
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल| कारोई थाना पुलिस ने सरकारी अस्पताल गाडरमाला में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी प्रकाश कंजर पुत्र शांतीलाल (उम्र 45 वर्ष, निवासी खारोलिया खेड़ा थाना पुर, जिला भीलवाड़ा) को दबोचा है।घटना 5 अप्रैल 2025 की रात की है, जब गाडरमाला स्थित पीएचसी के बोरवेल से पानी की मोटर और बाहर लगाया गया एक कैमरा चोरी हो गया था। इस संबंध में एमओ जितेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में प्रकरण संख्या 43/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और आसपास के करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की। जांच के दौरान पहले आरोपी गोपाल कंजर को 12 मई को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर व केबल बरामद की गई थी। इसके बाद से फरार चल रहे उसके साथी प्रकाश कंजर को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, एएसआई दयाल राजोरा और कानि. सुनील कुमार की टीम शामिल रही।


