गंगापुर – ग्राम पंचायत कारोई में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी कृष्णपाल उर्फ कान सिंह को गिरफ्तार कर चोरी किये लोहे के सामान बरामद कर लिया। कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कारोई के सरपंच भगवतीलाल टेलर ने 27 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत भवन ग्राम कारोई में पिछले करीब 2 माह से अलग अलग रात्रि को लोहे के सामान चोरी हो रहे हैं। चोर, पंचायत से करीब चार लोहे के साईन बार्ड, एक लोहे का गेट, लोहे की फाटक, चार लोहे के चद्दर, छह लोहे के पाईप, एक गैस की भट्टी, दो लोहे कुर्सी, एक कुलर मय स्टेण्ड, लोहे सीडी, एक लोहे की सब्बल, पंचायत द्वारा बागोर चौराया पर जन सुविधा के लिए रखवाये गये पानी के पांच केन, लोहे के छोटे मोटे सामान चोरी हो चुके है। पुलिस ने इस मामले में बागौर रोड़, कारोई निवासी कृष्णपाल उर्फ कान सिंह पुत्र उदय सिंह राजपुत उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल दीवान मुकेश कुमार, कांस्टेबल अनिल, मुकेश ने अंजाम दिया।