गंगापुर – कराई पुलिस ने चोरी गई मोटर साईकिल की बरामद व आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार थाना सर्किल में हुई चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात चोरो की धरपकड़ हेतु ् रोशन पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व हरजीराम चौधरी वृताधिकारी वृत गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में सुरेन्द्रसिंह राठौड थानाधिकारी पुलिस थाना कारोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
दिनाक 24 अगस्त को थाना कारोई पर प्रार्थी प्रहलाद बैरवा पिता श्याम लाल बैरवा निवासी कारोई ने एक रिपोर्ट दी कि मैं प्रार्थी रगसपुरिया चौराया के पास एच.पी पेट्रोल पम्प पर सांय 10 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्य करता हूं। जो कि मेरी मोटर साईकिल पेट्रोल पम्प पर ही खड़ी रहती है। कल दिनाक 24 अगस्त रात को करीब 01 बजे हम पम्प बन्द करके रुम में सो रहे थे की अचानक बाहर खट-खट की आवाज सुनाई दी, जिससे हम सभी बाहर आये और आकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 06 बीसी 7608 को एक व्यक्ति पैदल चलाकर रोड़ पर ले जा रहा था। जिस पर हम सभी ने उसका पिछा किया तो उसने गाड़ी को स्टार्ट किया और उसके साथ एक व्यक्ति और था दोनो बैठकर गुरलां की तरफ भाग गये। जिसका हमने उसका पिछा किया परन्तु हमारे हाथ नही आये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा किया गया प्रयासः टीम द्वारा प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए गठित टीम द्वारा करीब 10 सीसीटीवी फुटेज चैक किये। मुल्जिम के रूट को तय कर टीम द्वारा कडी मेहनत और लगन से मात्र 48 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए मुल्जिम नारायण पिता भंवरलाल नायक उम्र 40 साल निवासी लालपुरा थाना राशमी
को गिरफतार किया जाकर चोरी की मोटर साईकिल जब्त की गई।