गंगापुर – धर्मेन्द्र सिह आईपीएस पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु, रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाडा के निर्देशन व हरजीराम चौधरी वृत्ताधिकारी, गंगापुर के निकटतम सुपरवीजन में सुरेन्द्रसिह राठौड थानाधिकारी, थाना कारोई व पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बनास नदी से अवैध बजरी खनन / परिवहन करते हुए 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 1 लोडर जब्त एवं 2 व्यक्ति गिरफ्तार किया।
दिनांक 24 अगस्त को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि थाना कारोई सर्किल में ग्राम दुडिया के पास बनास नदी मे अवैध बजरी खनन / परिवहन हो रहा है। मौके पर बहुत से ट्रेक्टर ट्रोली में लोडर से अवैध बजरी भरी जा रही है। जिस थानाधिकारी, थाना कारोई व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच बनास नदी से अवैध बजरी खनन/परिवहन करते हुए 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली, 1 लोडर जब्त एवं 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाकर धारा 303 (2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
गठित पुलिस टीम
सुरेन्द्रसिह राठौड एसएचओ पुलिस थाना कारोई, दिनेश कुमार हैडकानि, नरेन्द्रसिह कानि, विक्रम, जितेन्द्र, मुकेश कांस्टेबल पुलिस थाना कारोई ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
जगदीश पिता श्यामलाल उम्र 18 साल निवासी ग्राम शिवपुरा, जवासिया थाना हमीरगढ़ व कालु पिता राजमल उम्र 18 साल निवासी ग्राम उचां पुलिस थाना राशमी जिला चितोडगढ़।