भीलवाड़ा ।आज के आधुनिक जीवन में हम सभी तनाव ,चिंता और शारीरिक बीमारियों से ग्रस्त है ।हमारी दिनचर्या अत्यंत व्यस्त हो गई है ।और हमारे पास अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है ।ऐसे में योग एक अद्भुत साधन है जो हमें शांति और स्वास्थ्य प्रदान कर सकता है। यह विचार जेएसजी भीलवाड़ा मैन के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने जेएसजी भीलवाड़ा मेन व संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज आर के कॉलोनी स्थित अरिहंत भवन में आयोजित एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान व्यक्त किए।
प्रशिक्षक प्रकाश व अनिश्रुता सोलंकी द्वारा योग कार्यक्रम मैं प्राणायाम, स्वस्तिकासन, वज्रासन, हलासन, उष्ट्रासन, ताड़ासन, गोमुखासन, अष्टांगासन, कुम्भासन जैसे अन्य आसन करने के तरीके सिखाए गए। दोनों ही प्रशिक्षकों का जेएसजी भीलवाड़ा मैन व संगिनी भीलवाड़ा मैन द्वारा दुप्पटा, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया
जेएसजी संगिनी की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोखरू ने सभी को योग को अपने दैनिक जीवन में शमिल करने का संकल्प दिलाया और बताया की सूक्ष्म आसन शरीर की संघियों को स्वस्थ एवं स्नायु मंडल को शक्ति, स्फूर्ति एवं आरोग्यता प्रदान करते हैं। भुजंग आसन पेट के अंगों को उत्तेजित करता है, रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है। धनु आसन पाचन अंगों की कार्य कुशलता बढ़ाता है, पेट की वसा को कम करता है। अब लोग योग के महत्व को समझने लगे हैं और हर तीन में से एक आदमी इसे अपनाकर नियमित योगाभ्यास करने लगा है। करो योग रहो निरोग वाली उक्ति चरितार्थ होती दिख रही है और अधिक से अधिक लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर इससे लाभान्वित हो रहे हैं ।
प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की शिविर संयोजक अशोक सकलेचा, गणपत वोहरा, सी.ए भूपेंद्र जैन, पारस जैन, सुरुचि जैन, अंजना ओरडिया, कुसुम श्री श्रीमाल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान दौरान उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सेक्रेटरी सुनील नाहर, केसी तातेड, निर्भीक गांधी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सांखला, संयुक्त सचिव नवीन वागरेचा, संगिनी उपाध्यक्ष मनीषा खजांची, शिल्पा बापना, अलका बंब, उर्मि जैन, जिम्मी जैन ,अरुणा पोखरना ,जूली सूरिया, अमिता बाबेल,निरुपमा जैन ,ममता सकलेचा, लाजवन्ती वोरा अलका बम्ब, शकु सॉखला, रिकूँ जैन संगीता सकलेचा आदि उपस्थित थे।