रोहित सोनी
करेड़ा-जिले भर में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत करेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा व गाजे की खेती व अफीम की खेती पकड़ी जिसकी बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है। थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार शाम को गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की कीड़ीमाल पंचायत के पुटिया गांव में अफीम व गांजे की अवैध खेती हो रही है जिस पर मौके पर पहुंचकर दबिश देकर 200 गांजे के हरे पौधे जिसका वजन 13 किलोग्राम वह 14 हजार 290 हरे गिले अफीम के हर गले पौधे जिसका वजन 677.04 किलोग्राम व घर के अंदर रखा गांजा जिसका वजन 38.280 किलोग्राम बरामद करते हुए मौके से आरोपी जेठू सिंह पिता लाल सिंह रावत को मौके से गिरफ्तार किया उक्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 50 लाख रुपए बताई गई । वहीं थानाधिकारी गुर्जर ने बताया कि उक्त आरोपी अपने घर के पीछे खेत में चारों तरफ बड़ी-बड़ी दीवार करके चारों तरफ झाड़ियां डाल के अंदर अवैध खेती करता था आरोपी को गिरफ्तार कर करवाई की गई ।