सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, किशनगढ़, रघुनाथपुरा, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, होलिरड़ा, कांदा, अगरपुरा, रुपाहेली, सोलंकिया का खेड़ा, महेशपुरा, पिथास, खरेड़ आदि कई गांवों में आज देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर कार्तिक स्नान कर चारभुजा नाथ मंदिरों में दान-पुण्य कर दीपदान किया । पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि ढ़ेलाणा गांव में कार्तिक स्नान कर रही बालिक-बालिकाओं ने देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर गांव के चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में 201 दीपक जलाकर दीपदान किया । प्रातः काल में महाआरती कर भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की | इस दौरान चारभुजा नाथ से गांव में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की | इस दौरान गौरी जाट, सोनू वैष्णव, संजू जाट, नन्दू जाट, मैना जाट, टीना जाट, ममता जाट, खुशी जाट, संगीता जाट, बबली जाट, पंकज वैष्णव, कुसुम लता वैष्णव, सुनीता जाट, खुशबू वैष्णव आदि कई मौजूद रहे
।।