सवाईपुर (सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, जित्यास, कालिरडिया, कांदा, खरेड़ आदि कई गांवों में कार्तिक मास का स्नान कर रही महिलाओं व बालिकाओं ने मंगलवार को आंवली व कल्पवृक्ष के पेड़ का पूजन किया । बनकाखेड़ा चौराहे पर शिवालय पर कल्पवृक्ष नर-नारी की पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं व बालिकाओं की दिनभर भीड़ लगी रही । मंगलवार को सुबह से ही महिलाएं व बालिकाएं एकत्रित होकर समूह में निकली, हाथों में पूजा की थाली सजाएं मंगल गीत गाती हुई आंवली के पेड़ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की, वही बैर के पौधे की भी पूजा अर्चना की । इस दौरान काली जाट, खुशी जाट, संगीता जाट, पंकज वैष्णव, कुसुम लता वैष्णव, कोमल जाट, रिंकु जाट, खुशी जाट, खुशबू वैष्णव आदि कई बालिकाएं मौजूद रही ।


