Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशकरवा चौथ की पूजा से पहले पत्नी ने की आत्महत्या,छह साल पहले...

करवा चौथ की पूजा से पहले पत्नी ने की आत्महत्या,छह साल पहले हुई थी शादी,Karva Chauth Puja & Suicide

Karva Chauth Puja & Suicide

करवा चौथ की पूजा से पहले पत्नी ने की आत्महत्या,छह साल पहले हुई थी शादी

(स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में करवा चौथ की पूजा से पहले पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घरवाले खेत से लौटकर आए तो कमरे में विवाहिता का शव देख उनके होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने बताया कि पति दूसरे शहर में है। उसे करवा चौथ पर छुट्टी नहीं मिली थी।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी की मथुरा के सौंख में एक विवाहिता ने करवा चौथ की पूजा से पहले आत्महत्या कर ली। एक दिन पहले उसने इस पर्व को लेकर पूरी तैयारी की थी। वो बाजार से सामान लाई और निर्जला व्रत रखकर पति के घर आने का इंतजार कर रही थी। जब उसे खबर मिली की पति घर नहीं आ रहा है, तो इस कदर आहत हुई की फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के वक्त परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। जब वे घर लौटकर आए तो विवाहिता का शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या है पूरी घटना का मामला!

मथूरा जिले की थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नौधरा निवासी सुमन देवी (27) ने मंगलवार को करवा चौथ के लिए बाजार से शृंगार व पूजन सामग्री की खरीदारी की थी। परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में फोन पर बात हुई थी। सुमन ने पति सुरेश को फोन कर घर आने के लिए कहा था। पति राजस्थान के अलवर में फल की आढ़त पर मजदूरी करता है। उसने छुट्टी न मिलने की बात कही।

पति के आने का कर रही थी इंतजार

परिवार के लोगों ने बताया कि पत्नी के विश्वास था कि करवा चौथ पर पति जरूर घर आएगा। वो निर्जला व्रत रख कर पति के घर आने का इंतजार कर रही थी। दोपहर हो गई और पति फिर भी जब घर नहीं आया तो वो इस कदर आहत हुई कि अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि दोपहर के समय घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने के लिए गए थे। उसी समय सुमन ने ये आत्मघाती कदम उठाया।

उड़े घरवालों के होश!

बताया गया जब सुमन ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस समय पांच वर्षीय बेटा वंशी और तीन वर्षीय बेटा मुकुल ही था। कुछ ही देर में परिजन खेत से घर लौटे और सुमन का शव फंदे से लटकता देखकर स्तब्ध रह गए। तत्काल पुलिस को बुलवाकर शव को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता ने चुनरी को पंखे में बांधकर फंदे से लटक कर जान दे दी। उसकी शादी छह साल पहले हुई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -