Homeराजस्थानजयपुर अलवरकरवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने थाली व छलनी सजाकर, शत...

करवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने थाली व छलनी सजाकर, शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया,karva chauth voting

karva chauth voting

स्मार्ट हलचल।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।करवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने सुंदर-सुंदर थाली, छलनी व लौटा तैयार कर महिलाओं के लिए संदेश दिया क्योंकि इस दिन महिलाओं के लिए श्रेष्ठ दिन है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं करती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सुहाग की कामना के लिए रखती हैं। मांडिया पीजी कॉलेज में चित्रकार सुरेश चंद यादव के सानिध्य में छात्राओं ने अनेक थालियां तैयार कर, साथ में छलनी भी सुंदर तरीके से सजाई और महाविद्यालय की महिला स्टाफ ने भी छात्राओं द्वारा तैयार की गई थालियों की तारीफ कि, बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए विशेष पहल छात्राओं द्वारा दी जाती है। जो बहुत ही सराहनीय है इनमें मुख्य भूमिका b.Ed व चित्रकला संकाय की छात्राओं ने विशेष भूमिका निभाई। इन छात्राओं में निशा यादव,सपना ,मोनिका,कोमल, कविता, पिंकी, अनुज रोहिल्लान,पुष्पा सैनी आदि ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -