रायपुर 20 अक्टूबर । 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा एथलेटिक्स साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चारोट(रायपुर) में आयोजित हो रही है। संस्था प्रधान राजू सवालका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 89 टीमों के 913 छात्र छात्रा भाग ले रहे है। करवा चौथ का व्रत होने के बावजूद शारीरिक शिक्षिकाएं राधा स्वामी, अन्नू खटीक, सुनीता खटीक, अंजना मीणा ग्राउंड पर डटी रही। मुख्य तकनीकी सलाहकार दिनेश सोमाणी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 22 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे होगा।