भीलवाड़ा ।देशभर में मनाए जाने वाले करवा चौथ व्रत का चांद देखकर महिलाओं ने व्रत पूरा किया। इस अवसर पर महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनकर चांद दर्शन किया और अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की इस व्रत को लेकर शहर की महिलाओं में खास उत्साह देखा गया। व्रत रखने वाली महिलाएं दिनभर निर्जल रहीं और शाम को चांद निकलने का इंतजार किया। चांद दिखने के बाद उन्होंने अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत पूरा किया इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। करवा चौथ व्रत का यह पर्व पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।