करेड़ा। राजेश कोठारी
गत दिनों अधिवक्ताओं द्वारा लालसोट तहसील कार्यालय में जबरन प्रवेश कर राजकार्य में बाधा डालते हुए तहसीलदार व स्टाफ के साथ मारपीट को लेकर आक्रोशित राजस्थान पटवार कानूनगो संघ के सदस्यों ने धरना देकर उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करते हुए सुरक्षा की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया है कि लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा व स्टाफ के साथ अधिवक्ताओं ने चैम्बर में अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए नारेबाजी व धक्का मुक्की करते हुए अशोभनीय व्यवहार किया। जिसकी राजस्थान पटवार संघ कडे शब्दों में निंदा करता है और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें और देर से मामला दर्ज करने को लेकर थानाधिकारी को भी सस्पेंड किया जाए। वहीं तहसीलदार,नायब तहसीलदार,भू अभिलेख निरक्षक, पटवारी की सुरक्षा की मांग की है। ज्ञापन के दौरान जगदीश चन्द्र बलाई, राहुल यादव, नरेंद्र कुमार,लोकेश कुमार,दिवेश, सुरजाराम, महेश चारण, कविता सहित क्षेत्र के पटवारी व गिरदावर उपस्थित थे