भीलवाड़ा । अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय समय में सेवानिवृति का आयोजन करते है उसमे ढोल नगाड़े बजाए जाते है जिससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है साथ ही कार्यालय संबंधी कार्य भी प्रभावित होते है जो शासकीय निर्देशों के विपरित है। लेकिन अब से कोई भी कर्मचारी या अधिकारी कार्यालय समय पर सेवानिवृति का अयोजन नही कर सकेंगे और ढोल नगाड़े नही बजवा सकेंगे । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने अधिकारियों ओर कर्मचारियों को निर्देश दिए है की कार्यालय समय में सेवा निवृत्ति का आयोजन नही किया जाए और ढोल नगाड़े नही बजाए । इसके लिए जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए है । यदि कार्यालय समय में इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है तो उक्त आदेश का उल्लंघन मानते हुए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । जिला कलेक्टर ने साफ कहा है की उक्त आदेशों की पालना सख्ती से करनी होगी ।