रायपुर 22 जुलाई । उप प्रधानाचार्य पद पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पौधारोपण किया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण सिंह शेखावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद राय तेली, प्राध्यापक अनिल शर्मा, एओ शांतिलाल जीनगर, शारीरिक शिक्षक पुष्पेंद्र बिश्नोई, राकेश खटीक सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार हेड़ा महेंद्रगढ़ सहित विद्यालय परिवार उपस्थित था। नवनियुक्त उप प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल स्वर्णकार ने बताया कि पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हम सब को करना चाहिए।