राजेश कोठारी
करेडा । कार्यवाहक तहसीलदार हटाओ, तहसीलदार लगाओ जी हाँ ऐसा ही कुछ देखने को मिला उप खंड कार्यालय के बाहर जहां ग्रामीणों ने कार्यवाहक तहसीलदार को हटाकर तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि नायब तहसीलदार कचनं चौहान करेडा तहसील मे कार्यवाहक तहसीलदार के रूप में करीब एक साल से कार्य कर रही है मगर उनकी कार्यशैली व आमजन के प्रति व्यवहार सही नही होने से ग्रामीणों के काम समय पर नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञापन में यह भी बताया है कि पूर्व में भी इसको लेकर ज्ञापन दिया गया मगर अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर दो दिन में कार्यवाहक तहसीलदार को हटाकर तहसीलदार की नियुक्ति नहीं की तो ग्रामीण उप खंड कार्यालय के शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन के दौरान देवसेना तहसील अध्यक्ष गेहरी लाल गुर्जर, भीम राज, भगवान लाल, जगदीश चन्द्र, गोवर्धन लाल सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


