रोहित सोनी
आसींद । आसींद कस्बे में जगह-जगह अतिक्रमण होने से ग्रामीणो एवं कस्बे वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बे के गांधी चौक में दुपहिया वाहन एवं हाथ ठेले सब्जी फल फ्रूट बीचो-बीच खड़े रहने से रहीगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन अतिक्रमण की कार्रवाई करने में असमर्थ हैं हाथ ठेले सब्जी फल फ्रूट के थेलो दुपहिया वाहन खड़े करने के लिए कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है कस्बेवासियों ने बताया कि इनके लिए कोई पार्किंग व्यवस्था की जाए ताकि आसानी से अपने ठेले एवं दुपहिया वाहन खड़े कर सके।













