Kashi, Ujjain, Ayodhya Pushkar
पुष्कर में पेयजल समस्या से निजात दिलायेंगे
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/ स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में पुष्कर विधानसभा से तीसरी बार निर्वाचित हुए केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत का पहली बार पुष्कर पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । रावत ने मंत्री बनने के बाद पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है । रावत का मंत्री के पद पर पदभार सँभालने के बाद पहली बार पुष्कर पहुँचे ।जहां जगह जगह रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । अजमेर टोल टैक्स से स्वागत का दौर शुरू हुआ जो अजमेर वैशाली नगर, चौपाटी, रीजनल कालेज,पुष्कर चुंगी नाके, रामधाम तिराहे, गुरूद्वारा, वराह घाट चौक, सदर बाज़ार, बद्री घाट, गऊघाट ब्रह्म चौक से लेकर ब्रह्मा मंदिर तक स्वागत किया गया ।रावत को राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री बनाया गया है । जो पहला मौक़ा है ।
रावत ने कहा कि पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं आयेगी ।उन्होंने घोषणा की है कि काशी, उज्जैन, अयोध्या की तर्ज़ पर पुष्कर में भी भव्य कॉरिडोर बनाया जाएगा । रावत ने कहा कि शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम से दिल्ली जाकर प्रोजेक्ट की स्वीकृति लेंगे । रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुष्कर आगमन से यह किरण की आशा जगी है ।
पुष्कर रामधाम तिराहे पर रावत का ऐतिहासिक स्वागत पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में किया गया।युवाओं का जन सैलाब रावत के स्वागत में उमड़ा ।पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि,अधिवक्ता कुलदीप पाराशर,भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव भाजपा अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी भी स्वागत कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे थे । रावत पूरे मार्ग पुष्कर में पैदल चलकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया । इसी कड़ी में जगह जगह पुष्कर में पार्षदों ने स्वागत किया । ब्रह्म चौक में पार्षद लक्ष्मी पाराशर, महिला मण्डल अध्यक्ष पार्वती पाठक के नेतृत्व में महिलाओं ने ज़बरदस्त स्वागत किया है ।
रावत ने पुष्कर व ज़िले की पानी की समस्या को लेकर कहा है कि अजमेर क्षेत्र में पेयजल की समस्या निजात दिलाई जायेगी । जिसके लिए बीसलपुर से पानी की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। बीसलपुर परियोजनाओं को चंबल परियोजना के साथ भी जोड़ा जाएगा। जिससे अजमेर संभाग की पेयजल समस्या का स्थाई निराकरण किया जायेगा । कृषि के क्षेत्र में भी विभिन्न योजनाएं लाई जाएगी। जिसके माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने 100 दिवसीय कार्य योजना बनाई है। जिसके चलते प्रदेश में संचित कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। साथ में सभी लंबित योजनाओं को भी प्रभावी रूप से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है ।
रावत ने ब्रह्म घाट पर पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की । यहाँ भी तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया । इसके पश्चात रावत ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए ।