राजीव कष्यप सीएसआर अवार्ड से सम्मानित
स्मार्ट हलचल,जयपुर| 16 मई 2023। युवा उद्यमी,प्रमुख समाजसेवी व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ,राजस्थान के युवा प्रदेषाध्यक्ष राजीव कष्यप को कैंसर हॉस्पिटल को सपोर्ट करने के लिए सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कश्यप को यह अवार्ड महाराष्ट्र सदन केजी रोड दिल्ली में शिरडी के ट्रस्टी एवं पूर्व सांसद भाऊसाहेब बाधचूरे ने माला,प्रषस्ति पत्र देकर सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अवार्ड प्राप्त करने के बाद ष्खनन व्यवसायी राजीव कष्यप ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की षिक्षा,विवाह आदि में निरंतर सहयोग करते रहते है। भविष्य में वे इस वर्ग के लिए सदैव सहयोग करते रहे। खनन व्यवसाय से जुड़े कष्यप ने यह भी बताया कि पिछले 9 वर्षों से राजस्थान,मध्यप्रदेष व हरियाणा में यह व्यवसाय सफलतापूर्वक कर रहे हैं। वर्तमान में विप्र चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ,राजस्थान के युवा प्रदेषाध्यक्ष सहित कई संस्थाआंे से जुड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं।