आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मिली बालिकाएं ज्ञापन सौंप 5 दिन का दिया अल्टीमेटम
स्मार्ट हलचल टोंक/कस्तूरबा बालिका आवासीय छात्रावास व दरबार स्कूल टोंक में पढ़ने वाली बालिकाओं की गुरुवार को छुटी के बाद छात्रावास जाते समय आधा दर्जन बालिकाओं की तबियत बिगड़ गई थी। जिस मामलें में स्वयं बालिकाओं ने परिजनों तथा छात्रावास प्रशासन के सामने आपबीती सुनाने पर मामलें में नया मोड़ आया है। रास्ते मे स्कूल बस में बालिकाओं की तबियत बिगड़ने पर उन्हें उल्टी,सिर दर्ज,दम घुटने की बात सामने आई है।आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा सुबह दरबार स्कूल पहुंच कर बालिकाओं की कुशलक्षेम जानी तथा उन्हें न्याय दिलाने व आरोपी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोषा दिलाने के बाद बालिका छात्रावास की दर्जनों बालिकाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर दोषी कार्मिकों व बस ड्राईवर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में 4 मांगों पर 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। जानकारी के अनुसार लड़कियों ने कलेक्टर सौम्या झा को बताया की जब स्कूल से बस रवाना होती है तो ड्राइवर हमारी विडियो बनाता है।तथा बस में मौजूद अन्य कार्मिक नरेन्द्र बालिकाओं को धमकी देता है कि तुम्हारी टीसी काट दूंगा बस के सारे सीसे दरवाजे बंद कर तथा बस के पंखे बंद करने का आरोप लगाया है। जिससे बालिकाओं की बेहोश होने से तबियत बिगड़ गई थी।जिनको गुरुवार को सआदत अस्पताल टोंक के इमरजेंसी वार्ड में 7 लड़कियों को भर्ती करवाया गया था।लड़कियों ने आरोप लगाया कि उनके परिजनों को सूचना नही दी गई। बालिकाओं की तबियत बिगड़ने का मामला ओर बढ़ गया है। जो उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग रखी की 1 ड्राइवर तो तुरंत ससपेंड किया जाये 2 पूरे हॉस्टल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाये 3 बस में सीसीटीवी कैमरे व पंखें लगाए जाएं 4 स्कूल बस में गार्ड की जगह महिला स्टाफ कर्मी लगाने की मांग रख कर 5 दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान कोमल गुर्जर,पायल जाट,मेनका गुर्जर,मनीषा गुर्जर,पायल बैरवा,अंजली बैरवा, मुस्कान बैरवा,
रामघणी गुर्जर,तमन्ना बैरवा,सुनीता गुर्जर,सकीना गुर्जर,
कल्पना यादव,माना मीणा,जिया चौधरी,छोटी बैरवा आदि बालिकाओं ने ज्ञापन दिया है।