भीलवाड़ा । बिजौलिया क्षेत्र के कास्या गांव में चंबल परिजनों के फिंटर पंप भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया हवा के साथ आग और भी बड़ा रूप लेती गई । सूचना पर कास्या चौकी पुलिस ओर चंबल परियोजना अधिकारी महावीर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे । पहले आग पर ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया वहां मौजूद लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजा । बाद में आग पर काबू पाने के लिए भीलवाड़ा और मांडलगढ़ से दमकल मौके पर पहुंची । काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग से 10 लाख रु का नुकसान हो गया । हालाकी घटना में किसी भी प्रकार की जानहानी नही हुई और एक बड़ा हादसा टल गया । आग ठंडी होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली ।