रोहित सोनी
आसींद। आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और उमंग के साथ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटार में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि रेखा हरीश तिवाड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मार्चपास्ट की सलामी से हुई। परेड में कदमताल करते छात्र-छात्राओं ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
मेधावियों को मिला सम्मान
इस अवसर पर कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे। 12 वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर वैदिक कंवर द्वितीय स्थान पर विशाल तिवाडी और तीसरे स्थान पर हिम्मत सिंह रहे वहीं 10वीं कक्षा में प्रियंका प्रथम रही जिन्हें मोमेंटो और चेक देकर सम्मानित किया गया।
देशभक्ति गीतों ने बांधा समां
कार्यक्रम में प्रस्तुत हुए देशभक्ति गीतों और नारों ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा।
विद्यालय विकास पर हुई चर्चा
मुख्य अतिथि और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय के विकास पर भी सार्थक चर्चा की। शिक्षा की गुणवत्ता, खेलकूद सुविधाओं और परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर कई सुझाव सामने आए।
सेवाभाव का भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय और गांव की निस्वार्थ भाव से सफाई और देखरेख करने वाले ग्रामीणों को भी सम्मानित किया गया। यह पहल सेवाभाव को बढ़ावा देने का प्रेरक उदाहरण बनी।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह
स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन गांव में एकता, सम्मान और विकास की मिसाल बन गया। बच्चे, शिक्षक, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि—सभी ने तिरंगे के नीचे खड़े होकर एक स्वर में देश की उन्नति का संकल्प लिया।
सरपंच रेखा हरीश तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी अध्यापक शंभू लाल सालवी ने 100% रिजल्ट दिया तो वही भूगोल में ओमप्रकाश सैनी खेताराम जाखड़,नारायण राम,धर्मेंद्र कुमार,राजवीर वे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी विद्यालय का 100% रिज़ल्ट दिया इस मौके पर हरीश तिवाड़ी, सूर्यपाल सिंह राठौड़, शंकर लाल तिवाडी, प्रहलाद सेन उमेश खटीक गज्जू नाथ योगी, बशीर मोहम्मद नारायण धोबी आदि मौजूद रहे।