कठूमर बाईपास सी सी रोड के दोनों तरफ बने नाले के गन्दे पानी को जोहड़ में डलवाने का लिखा पत्र
दिनेश लेखी
कठूमर ग्राम पंचायत के सरपंच शेरसिहं मीना ने आज जाटव समाज के लोगों के साथ नाले की समस्या को लेकर मिले कि कस्बे के बाईपास रोड सी सी सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित था अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड राजगढ़ ने पत्र में बताया कि एनसीआरपीबी योजनान्तर्गत कठूमर बायपास की सी सी सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित था नाले का निर्माण कार्य पूर्व में कराया जा चुका है नाला निर्माण विभाग द्वारा अवाप्त भूमि पर किया गया था जिसका डिस्पोजल कठूमर बाईपास पर स्थित जोहड़ में किया जाना प्रस्तावित था मुताबिक रिकॉर्ड उक्त जोहड़ गैर मुमकिन जोहर की श्रेणी में दर्ज है इसका विरोध ग्राम रेला के कुछ व्यक्तियों का जौहड में नाले का पानी डिस्पोजल करने बाबत किया जा रहा है वर्तमान में नाले का डिस्पोजल नहीं होने से निर्मित नाले का सीवरेज ओवरफ्लो होकर बाईपास रोड पर बसी आबादी के घरों में जा रहा है ऐसी स्थिति में नाले का डिस्पोजल गैर मुमकिन जोहड़ में होना अति आवश्यक है इस कार्य को शांतिपूर्ण कराने हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने बाबत उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट कठूमर ने पुलिस उपाधीक्षक वृत लक्ष्मणगढ़ को पत्र लिखा
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |