Homeराजस्थानअलवरकठूमर सीएचसी अब मॉडल सीएचसी के रूप में होगी विकसित, स्वास्थ्य सेवाओ...

कठूमर सीएचसी अब मॉडल सीएचसी के रूप में होगी विकसित, स्वास्थ्य सेवाओ का होगा विस्तार

विधायक रमेश खींची के प्रयासों का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

 दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल ।विधायक रमेश खींची की अभिशंषा पर कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सीएचसी घोषित किया गया है। मॉडल सीएचसी में क्रमोन्नत होने पर यहां जिला स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। ओर नये भवन का भी निर्माण हो सकेगा। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने विधायक खींची का आभार जताया है।

पूर्व प्रधान संजय खींची ने बताया कि कठूमर सीएचसी पर संसाधनों व डाक्टरों की कमी महसूस की जा रही थी और भवन भी काफी पुराना व कई जगह से जर्जर हो चुका था। और काफी मरीजों को रैफर करना पड़ता था। डॉक्टरों व उपकरणों के अभाव के चलते मरीजों को अलवर, भरतपुर या जयपुर जाना पड़ता था और ये काफी खर्चीला व समय जाया करने वाला होता था। कई बार ईलाज के अभाव में मरीज रास्ते में ही दम तोड देते‌ थे।
ज्ञात रहे कि कठूमर सीएचसी पर करीब पचास गांवों के हजारों लोग ईलाज के लिए निर्भर है। और पांच सौ से छह सौ के बीच प्रतिदिन ओपीडी यहां होती है। कठूमर सीएचसी जिले में सबसे ज्यादा डिलेवरी कराने वाले सेंटरों में भी शामिल हैं। अब कठूमर सीएचसी का मॉडल सीएचसी में बदलने से स्वरूप ही बदल जाएगा। और नई सुविधाओं के साथ आवश्यकता पड़ने पर नया भवन भी बनाया जाएगा।
इस पर क्षेत्रीय विधायक रमेश खींची ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर नगरपालिका मुख्यालय पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता जताई और स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक की मांग व क्षेत्र की महती आवश्यकता को देखते हुए कठूमर सीएचसी को मॉडल सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। और क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री व विधायक खींची का आभार जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES