Homeराजस्थानअलवरकठूमर डीएसपी जोगेन्द्र सिंह राजावत ने गांव जादूवास में नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता...

कठूमर डीएसपी जोगेन्द्र सिंह राजावत ने गांव जादूवास में नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता किया उद्घाटन

कठूमर डीएसपी जोगेन्द्र सिंह राजावत ने गांव जादूवास में नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता किया उद्घाटन

कठूमर। दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गांव जादूवास में रविवार को प्रीमियर लीग नाईट क्रिकेट ट्रोफी प्रतियोगिता 2024 का मुख्य अतिथि डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत के द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। साथ में जगदीश शर्मा नाटोज पर्व सरपंच नाटोज, हितेश शर्मा युवा नेता, नाटोज सरपंच हेमंत बैरवा रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता के कमेटी के सदस्य सुधीर बना ने बताया कि जादूवास गांव में नाईट क्रिकेट ट्रोफी प्रतियोगिता आयोजन 25 जून रविवार से शुरू किया गया जिसका समापन सोमवार 10 जून 2024 को होगा प्रतिदिन नाईट क्रिकेट मैच का समय समय सांय 07 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगा। एन्ट्री फीस 2100 रुपये होगी। प्रथम विजेता रु 51000 रुपये व शील्ड व उप विजेता को 21000 रुपये व शील्ड और तृतीय विजेता को 5100 रूपये व शील्ड दी जायेगी।

वही बताया कि मैच के नियम एवं शर्ते प्रत्येक मैच 8 ऑवर का होगा, सैमी फाईनल एवं फाईनल मैच 12 ऑवर का होगा।, सभी मैच निव्या की बॉल से खेले जायेंगे। सभी खिलाडी एक ही गाँव के होने चाहिए, हर खिलाडी आधार कार्ड साथ लेकर आये। सभी परिस्थितियों में कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा।
इस मौके पर नवयुवक मंडल के रामकिशोर मीना, कमल मास्टर, सतीश सुलानिया, महेन्द्र मीना, शिम्भूदयाल मीना, भगवानसहाय मीना, हजारी मीना,सतीश, बृजेश सुलानिया, मुनीम सुलानिया, शशि राजपूत, मिन्टू राजपूत
रोहिताश राजपूत, संदीप राजपूत, अजीराम मीना, जयराम मीना, रिंकू मीना
लोचन मीना एवं स्वागत कर्ताः- लालाराम सुलानिया, खिल्लीराम, सप्ता मीना, सुरेन्द्र, राजपूत सेवानिवृत्त अध्यापक, रघुवीर सिंह, मातादीन राजपूत, रामोतार मीना, कन्नीराम, भोला मीना, पूरणसिंह, सुखराम मीना आदि मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES