कठूमर पुलिस ने आठ वारंटी सहित इक्कीस जनों को किया गिरफ्तार
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अपराधिक प्रवृतियों के व्यक्तियों की धड़पकड़ करते हुए आठ वारंटी व शांति भंग के आरोप में इक्कीस जनों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि रूप सिंह, बृजलाल, प्रसादी पिता लल्लू राम निवासी जाडला, बॉबी पुत्र योगेश निवासी नूरपुर, गोपाल पुत्र जगराम नूरपुर, सोहनलाल पुत्र जगराम नूरपुर दीपक पुत्र काशी निवासी सुंडयाना और बबलू पुत्र नहरसिंह निवासी मानखेडा को न्यायालय कठूमर और अन्य के द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटो की पालना में गिरफ्तार किया गया है।
कठूमर क्षेत्र में अनेक स्थानों पर शांतिभंग में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया जाकर पाबंद कराया गया है।