पुलिस विवाहिता को पहले ही दस्तयाब कर लिया।
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । थाना पुलिस ने एक 22 वर्षीय विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में युवती को पहले ही दस्तयाब कर लिया।थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कठूमर थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति द्वारा 4 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 22 वर्षीय विवाहिता पुत्री को जितेंद्र पुत्र राम किशोर सैनी उम्र 32 साल निवासी सेंट मैरिज स्कूल दौसा बहला फुसलाकर भाग ले गया, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 नवंबर को सवाई माधोपुर जिले से विवाहिता को दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में विवाहिता ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म करने की बात कही। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।