इस दौरान न्यायालय द्वारा राजीनामा के माध्यम से कुल 150 प्रकरणों में का किया निस्तारण
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल ।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, कठूमर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव धीरज सिंह ने बताया कि लोक अदालत में एक बैंच का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अपर जिला एवं सेश्न न्यायाधीश सरिता धाकड सहित सदस्य राजेन्द्र कुमार यादव तहसीलदार, कठूमर एव पेनल अधिवक्ता तेज सिंह राठी मोजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में 03 प्रिलिटिगेशन बैंक रिकवरी एंव बीएसएनएल प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण कर 67000 रूपये का अवार्ड परित किया गया तथा विभिन्न न्यायालयों में लंबित 300 प्रकरण लोक अदालत में रखें गयें जिनमें से कुल 150 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया एवं एमएसीटी के 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें कुल 4 लाख 75 हजारे का अवॉर्ड पारित किया गया किया गया।
इस मोके पर महेश चन्द शर्मा, राजवीर सिंह, शिवा शर्मा अमित सिंह मुरारी लाल यादव, मुरलीधर तिवारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।