!! राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में कैथून के पहलवानो का दबदबा जीते कई पदक !!
कैथून. स्मार्ट हलचल|राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कैथून के पहलवानो द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। कैथून कस्बे में एंड्यूरेंस रेसलिंग एकेडमी की पहलवान नंदनी सैन ने 46 kg भारवर्ग में उदयपुर में आयोजित 14 वर्षीय विद्याभारती कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया । इसके साथ ही नंदनी ने आगामी दिनों में भोपाल में 24 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधत्व करेगी।वही चित्तौड़गढ़ में आयोजित 14 वर्षीय स्कूली प्रतियोगिता में 33 kg भारवर्ग में दिव्यांशा कश्यप ने रजत पदक प्राप्त किया और चिड़ावा झुंझुनू में 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आयोजित 17 वर्षीय स्कूली प्रतियोगिता में 51 kg भारवर्ग में देवराज गुर्जर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता ।
प्रशिक्षण गुरुओ द्वारा विजेता पहलवानों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके उज्वल भविष्य की मनोकामनाएं दी ।
इस मौके पर चंदन सैन, विकाश कश्यप, रोहित गौतम, कॉच भुनेश गुर्जर ,अजय कहार, देवराज गुर्जर पडियार, अशोक सैन अन्य पहलवान मौजूद रहे।


