समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कतकी मेले का शुभारंभ भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित और व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने किया। इस बार का मेला काफी आकर्षक है, जिसमें विदेशी कलाकारों द्वारा पानी के अंदर करतब दिखाए जा रहे हैं, जिसे “समुद्री जलपरी” कहा जा रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों की दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें बोर्न चाइना की क्राकरी, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, सहारनपुर का फर्नीचर, कश्मीरी शॉल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, और बहुत कुछ शामिल है ¹।
मेले के मुख्य आकर्षण:
– समुद्री जलपरी: विदेशी कलाकारों द्वारा पानी के अंदर करतब
– फिश टर्नल: 500 से अधिक प्रजातियों की मछलियां
– जर्मनी झूले: नए और रोमांचक झूले
– खाद्य स्टॉल: स्वादिष्ट हलवा पराठा, गाजर का हलवा, सॉफ्टी और बहुत कुछ
– शॉपिंग: बोर्न चाइना की क्राकरी, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, सहारनपुर का फर्नीचर, कश्मीरी शॉल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बहुत कुछ
मेला सुरक्षा और साफ-सफाई की दृष्टि से भी आकर्षक है, जिसमें पूरे क्षेत्र में मेटिंग बिछाई गई है। आयोजक संजय शर्मा और शुभम गुप्ता हैं।


