भीलवाड़ा 13 जुलाई। कांवड़ यात्राओं के आयोजन से भीलवाड़ा शहर का वातावरण भक्तिमय हो रहा है। यह विचार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूर्वांचल समिति अध्यक्ष अर्चना दुबे के नेतृत्व में आयोजित कांवड़ यात्रा को रेलवे स्टेशन चौराहे पर गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के सामने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करते हुऐ कहे ।चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा में भारी तादाद में पुरुष एवं महिलाएं दो -दो की पंक्तियों में अपने कन्धों पर गंगाजल भरी कांवड़े लिये चल रहे थे। त्रिपाठी सहित सभी कांग्रेसजनों ने स्टेशन चौराहे से सूचना केन्द्र तक कांवड़ यात्रा के साथ चलकर कांवड़ियों का उत्साह वर्धन किया । कांवड़ यात्रा से पूर्व पूर्वांचल समिति की ओर से अर्चना दुबे ने जिलाध्यक्ष त्रिपाठी सहित सभी का दुपट्टा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश मानसिंहका , महेश सोनी , एडवोकेट रामेश्वर जाट , मनोज पालीवाल , आशीष राजस्थला एवं शेलेन्द्र चौधरी सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।