भीलवाड़ा । भीलवाड़ा महोत्सव की पहली शाम में कवियों की महफिल जमी जिसमे श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए । कवियों ने शहर वासियों को खूब हसाया । कवि सम्मेलन में तारक मेहता फेम कवि शैलेंद्र लोढ़ा आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने भी खूब गुदगुदाया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ । वही शुक्रवार देर रात तक कवियों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध रखा । कवि नवीन पार्थ, गोविंद राठी, मंच संचालक संजय झाला, कवियत्री डॉक्टर भुवन मोहिनी, अशोक चरण के साथ कई कवियों के काव्य पाठ और हास्य कविताओं का शहर वासियों ने तेज ठंड में भी खूब आनंद लिया । किसी ने अभिनेता तो किसी ने नेताओ पर व्यंग्य कसे तो किसी ने धार्मिक कविताओं और जोशीले काव्य पाठ से दिल जीत लिया । वही तारक मेहता सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले कवि शैलेंद्र लोढ़ा ने भीलवाड़ा वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की में जब भी भीलवाड़ा आता हु मुझे काफी अच्छा महसूस होता है मेवाड़ की धरती पर आकर मन गदगद हो जाता है यह मेरा राजस्थान है जो वीर और शोर्यवानो की भूमि है । उन्होंने सोशल मीडिया पर उलझी हुई लाइफ स्टाइल पर भी निशाना साधा और कहा की आदमी सोशल मीडिया पर होने के बावजूद लाइफ से दूर है । सोशल मीडिया जब नही था तब भी लोग जीवन जी रहे थे और उस समय जीवन ज्यादा बेहतर था । उन्होंने बताया समय के हिसाब से हर चीज बदलती है 1950 मैं जैसा होता था वह अगर अब हो जाए तो वह संभव नहीं है । हमारी भाषा वैसी नही है हमारा खान पान वैसा नही है । हमारे दादा धोती पहनते थे लेकिन हम नही । एक दौर था मुगले आजम, मदर इंडिया का लेकिन आज नही है । वही पत्रकारों के संबंध में उन्होंने कहा की पत्रकार कलम के धनी है वह कवि भी है लेखक भी है और पत्रकार भी है । उन्होंने पुलिस प्रशासन के सम्मान के लिए भी नए अंदाज में संबोधन दिया और उनके सम्मान की बात कही । इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह, एसपी धर्मेंद्र सिंह के साथ कई अधिकारीगण भी मौजूद रहे ओर कवियों की हास्य कविताओं पर हसने को मजबूर हो गए ।