Homeराजस्थानअलवरधौलपुर ड्रीम्स द्वारा कवि सम्मेलन तथा धौलपुर डायरीस पुस्तिका का विमोचन

धौलपुर ड्रीम्स द्वारा कवि सम्मेलन तथा धौलपुर डायरीस पुस्तिका का विमोचन

धौलपुर ।स्मार्ट हलचल|धौलपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार देर शाम को धौलपुर ड्रीम्स द्वारा एक शाम धौलपुर के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें धौलपुर डायरीस पुस्तिका का भी विमोचन किया गया । इस पुस्तिका में धौलपुर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया गया है । इस कवि सम्मेलन में धौलपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्सहन देने हेतु स्थानीय कवियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें जनाब नूर धौलपुरी, मनोज सिंघल बेचैन, सुरेंद्र शर्मा, हिमानी उपाध्याय,प्रेम प्रसून, किशोर शर्मा, गिर्राज शर्मा तथा हरेंद्र हर्ष ने काव्य पाठ किए ।कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से धौलपुर की गौरवशाली धरोहरों की महत्वता पर प्रकाश डाला । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री निवृत्ति ए सोमनाथ जिला परिषद,उपस्थित रहे । कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों के काव्य पाठ सुनकर उन्होंने कहा कि यदि सभी इसी प्रकार अपनी ओर से प्रयास करते रहेंगे तो अवश्य ही धौलपुर की सकारात्मक पहचान देश और विदेश में होगी।इस अवसर पर संजय शर्मा ने कहा कि इस कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों ने धौलपुर स्थापना दिवस के अवसर को महत्वता देते हुए धौलपुर के गौरवशाली इतिहास तथा संस्कृति पर आधारित अपनी रचनाएं तैयार की हैं, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं ।उन्होंने कहा धौलपुर डायरीस पुस्तिका की कॉपी स्कूली बच्चों तथा आमजन में वितरित की जाएगी ।गौरव गर्ग ने कहा कि धौलपुर ड्रीम्स की शुरुआत एक सोच के साथ हुई, कि हम धौलपुर के निवासी हैं, हमें धौलपुर को आगे ले जाने में तथा सम्मान दिलाने में अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए । उन्होंने कहा कि भविष्य में लोग राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साकारात्मक रूप में हमारे धौलपुर को जाने, पहचाने, हमारा धौलपुर स्वच्छ बने, स्वस्थ बने, आत्मनिर्भर बने और समृद्ध बने यही भावना है । मंच का संचालन अनिल मिश्रा ने किया । इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षाविद वीरेंद्र त्यागी, अतुल कुमार भार्गव एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, मुबीन अहमद फारुकी, सपना गर्ग, डॉ विनोद गर्ग, रजत मित्तल, असलम खान, एंड.रंजीत दिवाकर , दुर्गा शरण दुबे, मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES