भीलवाड़ा/साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाले योगेन्द्र शर्मा को काव्य मंच का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सतत सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने उनका तिलक कर एवं शॉल ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतत सेवा संस्थान के संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य, महामंत्री कृष्णकांत टेलर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट गजानंद बोहरा, समाजसेवी प्रदीप चौधरी, पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी. के. यादव, एवं वरिष्ठ नागरिक राधेश्याम पोरवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। सभी ने शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शर्मा का साहित्य एवं काव्य के क्षेत्र में योगदान अनुकरणीय रहा है, जो समाज में साहित्यिक चेतना जाग्रत करने का कार्य कर रहा है। शर्मा जैसे संवेदनशील, साहित्यिक दृष्टिकोण वाले व्यक्ति का इस पद पर चयन होना ना केवल काव्य मंच के लिए गौरव की बात है, बल्कि समस्त साहित्य जगत के लिए भी प्रेरणास्पद है। उनके नेतृत्व में साहित्यिक गतिविधियों को राष्ट्रीय ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी।