Homeराजस्थानकोटा-बूंदीPMAY लाभार्थियों को KDA की अंतिम चेतावनी: 12 दिसंबर तक जमा कराएं...

PMAY लाभार्थियों को KDA की अंतिम चेतावनी: 12 दिसंबर तक जमा कराएं दस्तावेज, वरना रद्द हो सकती है ₹1.50 लाख की ग्रांट


PMAY लाभार्थियों को KDA की अंतिम चेतावनी: 12 दिसंबर तक जमा कराएं दस्तावेज, वरना रद्द हो सकती है ₹1.50 लाख की ग्रांट

कोटा (स्मार्ट हलचल।कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के सभी आवंटियों को अंतिम चेतावनी दी है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, जिन लाभार्थियों को ₹1.50 लाख का अनुदान स्वीकृत हुआ है, उन्हें आगामी किस्तें (द्वितीय एवं तृतीय) प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से दस्तावेज जमा कराने होंगे।

🔴 अंतिम अवसर: 12 दिसंबर 2025 अंतिम तिथि

दस्तावेज जमा न कराने पर अनुदान राशि की आगामी किस्तें स्वीकृत नहीं हो सकेंगी तथा पूर्व में प्राप्त किस्तें भी निरस्त हो सकती हैं।

आवश्यक दस्तावेज (अपलोड करना अनिवार्य)

सभी लाभार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रति जमा करानी होगी:

  • आवंटन पत्र की प्रति।
  • स्वयं एवं पति-पत्नी का अपडेटेड आधार कार्ड (अविवाहित/विधवा की स्थिति में परिवार के सदस्य का)।
  • बैंक पासबुक की प्रति (लिंक मोबाइल नंबर सहित)।

जिला कलेक्टर की अपील

जिला कलेक्टर श्री पीयूष सामरिया ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 दिनांक 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है। अतः सभी पात्र आवेदक अपने दस्तावेज 12 दिसंबर 2025 तक हर हाल में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

कैंप की तिथियाँ और स्थान (सुविधा हेतु)

लाभार्थियों की सुविधा के लिए प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

योजना का नाम कैंप की तिथि स्थान
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद 5 दिसंबर मेन गेट (RWA ऑफिस) के पास
मोहनलाल सुखाड़िया (ब्लॉक A एवं B) 8 दिसंबर मेन गेट के पास
मोहनलाल सुखाड़िया (ब्लॉक D एवं G) 9 दिसंबर पानी की टंकी के पास
भदाना अफोर्डेबल 10 दिसंबर पानी की टंकी के पास

कार्यालय में जमा करने का पता:
रानपुर अफोर्डेबल और पार्थ अपार्टमेंट के आवेदक तथा जो कैंप में जमा नहीं कर पाए, वे अपने दस्तावेज 12 दिसंबर 2025 तक कोटा विकास प्राधिकरण कार्यालय, मुख्य भवन के प्रथम तल स्थित *कक्ष संख्या 126* में जमा करवा सकते हैं।


स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES