बेरा । भेरुलाल गुर्जर
बनेड़ा पंचायत समिति के मेघरास गांव के सुवालाल सुथार ने बताया कि वार्ड नंबर 4 खांजी खेड़ा में धनारिया कुआं से महादेव जी मंदिर के चारों ओर किचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है मोहल्ले वासी परेशान है नाली निकासी नहीं होने की वजह से नहीं तो सड़क है और नहीं नाली बनी हुई है जिसके कारण पिछले 4 सालों से ग्रामीण समस्या झेल रहे हैं लेकिन इसकी तरफ अभी तक प्रशासन ने गौर कर नही देखा और नहीं जनप्रतिनिधि ने । शिकायतों पर शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन शिकायतों का निवारण अभी तक नहीं हुआ है । ग्रामीणों का बताना है कि विद्यालय जाने के लिए छात्र-छात्राएं इसी कीचड़ से रोजाना आना-जाना रहता है कहीं बार बच्चों के स्कूल बैग और कपड़े कीचड़ में भर जाते हैं । लेकिन समस्या का समाधान आज दिन तक नही हुआ । किसी ने यहां आकर तक नहीं देखा । पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई पंचायत समिति में भी शिकायत दर्ज कराई ग्राम पंचायत में भी सूचित किया लेकिन किसी ने हमारी समस्या का समाधान नहीं किया । यह मात्र एक ऐसा गांव है जहां चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है । लोगों को रात में मच्छर काटने से नींद भी नहीं आती है लेकिन क्या करें हमारी सुनने वाला कोई नहीं है ।