चौरासी विधानसभा उपचुनाव, जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
Keep special vigil on social media
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। सामान्य प्रेक्षक श्री के. विवेकानंदन ने सोमवार को चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत जिला कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने सबसे पहले मीडिया अनुवीक्षण सेल में उपस्थित कार्मिकों से आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, सी-विजिल, एमसीसी, जिला स्तरीय सामान्य नियंत्रण कक्ष, 1950 शिकायत निवारण आदि पर प्राप्त होने वाली शिकायतों, संधारित किए जा रहे रजिस्टरों आदि की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ भी साथ थे।
ईवीएम प्रोटोकॉल की हो पूर्ण पालना
सामान्य प्रेक्षक ने एसबीपी कॉलेज परिसर में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल, मतदान दलों की रवानगी, अंतिम प्रशिक्षण, ईवीएम डिस्पैच-रिसीव व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, काउंटिंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, पीडब्ल्यूडी एईएन दीपिका पाटीदार, तन्वी कलाल, लाइजन अधिकारी मेहुल कटारा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।