:- देवरिया में 68वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल।विद्यालय मंदिर है इसको राजनीति से दूर रखे। अध्यापक बालकों को संस्कारवान बनाने का काम करें। बालकों में शारीरिक, मांसिक व बौद्धिक विकास के लिए खेल आवश्यक है। शारीरिक शिक्षक के कंधों पर बालकों में अनुशासन का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी है इसके लिए पढ़ाई के साथ संस्कार व अनुशासन में रहना भी सीखाना चाहिए। खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कोटड़ी ब्लॉक की रीठ ग्राम पंचायत के देवरिया में आयोजित 11 वर्षीय छात्र-छात्राओं की 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथेलेटिक्स, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर माण्डलगढ़ कोटड़ी विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कही। जबकि उपजिलाप्रमुख शंकर गुर्जर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से बालकों में खेल के प्रति जागरूकता आती है। विद्यालयों में प्रतिदिन खेल के लिए एक कालांश रख्ने पर जोर दिया। वहीं प्रधान करण सिंह बेलवा ने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। नन्दराय भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाराशर तथा कोटड़ी मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए केन्द्र व राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को रखा तथा पात्र लोगों को लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह ने शिक्षा विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। भाजपा नेता कन्हैया लाल जाट, भाजपा उपाध्यक्ष भगवान लाल जाट, आरपी अनील कुमार बांगड़, सत्यनारायण पटवारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कौशल श्रृंगी, आयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान तबसुम बानू मेवाती सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, टीम प्रभारी, निर्णायक व अध्यापकगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले के शाहपुरा, जहाजपुर, बनेड़ा, कोटड़ी ब्लॉक के 141 छात्र व 125 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे है। समारोह के बाद एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हेमसिंह राठौड़ ने किया।